टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस नेता आज रखेंगे उपवास
कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर उपजे असंतोष के बीच बुधवार को पटना के निजी होटल में बिहार कांग्रेस के समर्पित नेताओं ने अहम बैठक की.
बिहार कांग्रेस को बचाने व प्रभारी बदलने की मांग संवाददाता,पटना कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर उपजे असंतोष के बीच बुधवार को पटना के निजी होटल में बिहार कांग्रेस के समर्पित नेताओं ने अहम बैठक की. बैठक में बिहार कांग्रेस को बचाने और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू को बदलने की मांग की गयी. साथ ही कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की भी मांग की गयी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 23 अक्तूबर को सदाकत आश्रम में एक दिवसीय उपवास सह धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा ताकि उनकी आवाज दिल्ली तक पहुंचे. उपस्थित नेताओं ने दोहराया कि उनका संघर्ष कांग्रेस को बचाने का है, न कि किसी व्यक्ति या गुट के खिलाफ है. बैठक में नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान से मांग की कि बिहार में ‘बोली लगाने वाले’ कांग्रेस प्रभारी और सह-प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से वापस बुलाया जाये. नेताओं ने कहा कि वे अपने प्रतिनिधिमंडल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मिलवाना चाहते हैं ताकि बिहार कांग्रेस की वास्तविक स्थिति और चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया जा सके. बैठक में आनंद माधव , विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक गजानंद शाही, डाॅ अजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, मधुरेंद्र सिंह, राज कुमार राजन, कैसर खान, नागेंद्र पासवान विकल, कंचना सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
