पार्टी कार्यालय में उपवास व धरना पर बैठे नाराज कांग्रेसी नेता

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नारा वोट चोर-गद्दी छोड़ कांग्रेस पर भारी पड़ गया है.

By RAKESH RANJAN | October 24, 2025 12:46 AM

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू व उसकी टीम को बिहार से बाहर करने पर अड़े नेता संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नारा वोट चोर-गद्दी छोड़ कांग्रेस पर भारी पड़ गया है. इसी नारे के तर्ज पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में गुरुवार को उपवास और धरना देकर नारा दिया, टिकट चोर- बिहार छोड़. पार्टी कार्यकर्ताओं का सीधा आरोप प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और उनकी टीम पर लगाया गया. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को कमजोर अध्यक्ष बताते हुए उनकी जगह पर नये कार्यकारी अध्यक्ष के नियुक्ति की मांग की गयी. अनशन एवं धरना का नेतृत्व आनंद माधव, सदस्य एआइसीसी, पूर्व प्रवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष, रिसर्च विभाग, खगड़िया के वर्तमान विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही, सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी , पूर्व प्रत्याशी मधुरेंद्र सिंह, सदस्य, राज कुमार राजन, कैसर खान और नागेंद्र पासवान विकल कर रहे थे. अनशन एवं धरना में आशुतोष शर्मा, कुमार संजीत, नीरज कुमार, राणा अजय सिंह, सूरज सिन्हा, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस, वरीय नेत्री, रेखा पटेल, उर्मिला सिन्हां नीलू, रीना देवी, अजय प्रताप सिंह, वसी अख़्तर, शिवनीति सिंह पटेल, सुजय शर्मा, सुनीता कुमारी, प्रद्युम्न यादव, आदित्य पासवान, राहुल मिश्रा, अरविंद पासवान, खुशबू कुमारी, रमेश सिंह अन्य नेताओं ने इस उपवास सह धरना में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है