Video: ‘इ बोलता है ज्यादे…’ अनंत सिंह ने जब हाथ पर रखा तोता, मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंचे थे पूर्व विधायक

Bihar News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह शनिवार को मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंचे. जहां पालतू तोतों को देखकर उन्होंने अपने हाथ पर भी तोतों को बैठाया. वीडियो वायरल हुआ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 23, 2025 4:06 PM

Bihar News: जेल से बाहर आने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने करीबियों से मुलाकात लगातार कर रहे हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उन्होंने मुलाकात की थी. अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वो मोकामा से ताल ठोकेंगे. अनंत सिंह बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के घर शनिवार को पहुंचे. मंत्री ने अपने घर में पाले गए तोतों को मंगवाया और अनंत सिंह को दिखाया.