लावारिस खड़ी बाइक में लगी आग, धू-धू कर जली

patna news: फतुहा. सोमवार की शाम फतुहा बाजार के हॉस्पिटल मोड़ से रेलवे काॅलोनी को जाने वाली ढलाई सड़क पर खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 19, 2025 12:05 AM

फतुहा. सोमवार की शाम फतुहा बाजार के हॉस्पिटल मोड़ से रेलवे काॅलोनी को जाने वाली ढलाई सड़क पर खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गयी. जिससे बाजार में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाइक में आग कैसे लगी किसी ने नहीं देखा. बाइक लावारिश हालत में रेलवे काॅलोनी जाने वाली सड़क पर खड़ी थी. जली बाइक किसकी है इसका पता नहीं चल सका है. थाने में किसी ने बाइक जलने की कोई सूचना नहीं दी थी. पुलिस बाइक किसकी थी और यहां कौन खड़ा किया पता लगा रही है.

अथमलगोला मेें 6.6 किलो गांजा बरामद तस्कर बाइक छोड़ कर भागा

अथमलगोला. सोमवार की सुबह 5:00 बजे के आसपास थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 6.6 किलो गांजा बरामद किया. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की. पुलिस ने बताया कि वाहन जांच के दौरान

बख्तियारपुर की ओर से बाइक से बाढ़ की ओर आ रहे एक व्यक्ति को रोकने के लिए कहा गया तो वह पिट्ठू बैग और बाइक छोड़कर गली में घुसकर भाग निकला. पुलिस ने बाइक जब्त कर बैग की तलाशी के दौरान उसमें 6.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. वहीं दूसरी तरफ कल्याणपुर गांव के पास एक लावारिस बाइक पुलिस ने बरामद की. पता किया तो बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी की निकली, जिसे वाहन मालिक को बुलवाकर कानूनी कार्रवाई के बाद सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ बरामद कर बाइक के आधार पर तस्कर का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है