Amrit Bharat Express: बिहार के 22 स्टेशनों पर होगा अमृत भारत ट्रेन का स्टॉपेज, पैसेंजर्स को मिल रही ये सुविधाएं…

Amrit Bharat Express: मालदा टाउन से लखनऊ के गोमतीनगर के बीच भागलपुर से होकर चलने वाली नई अमृत भारत ट्रेन का स्टॉपेज बिहार के 22 स्टेशनों पर होगा. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों के लिए सफर आसान और आरामदायक भी होगा.

By Preeti Dayal | September 21, 2025 1:00 PM

Amrit Bharat Express: मालदा टाउन से लखनऊ के गोमतीनगर के बीच भागलपुर से होकर चलने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिये बिहार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नया आयाम मिल सकेगा. इसके साथ ही पैसेंजर्स को तेज, आसान और आरामदायक सफर का अनुभव करायेगी.

22 स्टेशनों पर होगा ठहराव

इस ट्रेन का ठहराव बिहार के 22 प्रमुख स्टेशनों पर होगा. जिनमें कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, गया, सासाराम और भभुआ रोड जैसे स्टेशन शामिल हैं. इससे रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों, छात्रों, कामगारों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा.

ट्रेन में मिल रही ये सुविधाएं…

इसके साथ ही भारतीय रेलवे की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत तैयार इस ट्रेन में आधुनिक कोच लगाये गये हैं. सामान्य और स्लीपर श्रेणी में बेहतर सीटिंग व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन और रात में सुरक्षा के लिए रैडियम फ्लोर स्ट्रिप्स जैसी सुविधाएं दी गयी हैं. साथ ही, साफ-सुथरे और विकलांगजन-अनुकूल शौचालय भी उपलब्ध कराये गये हैं.

लोगों के लिए तेज और किफायती सफर

इसके साथ ही ट्रेन में फायर प्रोटेक्शन सिस्टम और टॉक-बैक यूनिट जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं भी शामिल हैं. 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चलने वाली यह ट्रेन आम लोगों के लिए तेज और किफायती यात्रा सुनिश्चित करेगी.

ये है ट्रेन की टाइमिंग…

ट्रेन नंबर 13433 मालदा टाउन से हर गुरुवार शाम 7:25 बजे खुलती है और शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सासाराम पहुंचती है. ट्रेन नंबर 13434 गोमतीनगर (लखनऊ) से शुक्रवार शाम 6:40 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 4 बजे सासाराम पहुंचती है. यह ट्रेन करीब 20 घंटे में 941 किलोमीटर की दूरी तय करती है. दरअसल, मालदा से 22 घंटे तो भागलपुर से गोमतीनगर का सफर 18 घंटे का होगा.

Also Read: Tourist Place In Bihar: बिहार के इस फेमस वॉटरफॉल में फिर बढ़ी हलचल, खूबसूरत और ठंडी वादियों का मजा लेने पहुंच रहे लोग