Amrit Bharat Express: बिहार में सबसे ज्यादा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रहीं है पटरीयों पर
Amrit Bharat Express: सस्ती, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस का सबसे ज्यादा लाभ बिहारियों को मिला है. राजधानी पटना से लेकर सीमांचल और उत्तर बिहार तक, रेलवे ट्रैक पर इन ट्रेनों की गूंज सबसे तेज सुनाई दे रही है.
Amrit Bharat Express: बिहार की रेल पटरी पर इन दिनों अमृत भारत एक्सप्रेस का जलवा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में 12वीं ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अब राज्य से कुल 10 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा है,
तीन और जल्द शुरू होने वाली हैं. कम किराए में आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेनें आम और मध्यमवर्गीय यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही हैं.
किन रूटों पर दौड़ रही हैं ट्रेनें
बिहार से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नेटवर्क लंबा है. दरभंगा, सहरसा, सीतामढ़ी, गया, राजेंद्र नगर, मोतिहारी और जोगबनी जैसे बड़े स्टेशनों से इनका संचालन हो रहा है. इनमें कुछ ट्रेनें दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों तक जा रही हैं, जबकि कुछ दक्षिण भारत और पंजाब जैसे राज्यों को जोड़ रही हैं.
दरभंगा से आनंद विहार और गोमतीनगर, सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और अमृतसर, राजेंद्र नगर से नई दिल्ली, गया से दिल्ली और मोतिहारी से आनंद विहार तक ट्रेनें पहले से चल रही हैं. इसके अलावा मालदा, जोगबनी और सीतामढ़ी से भी लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जल्द ही मुज़फ़्फ़रपुर–चर्लपल्ली, छपरा–दिल्ली और दरभंगा–अजमेर तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होंगी.
क्यों है खास यह ट्रेन
अमृत भारत एक्सप्रेस साधारण ट्रेनों की तरह नहीं है. इसे खासतौर पर मध्यम और सामान्य वर्ग के यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन इसमें मिलने वाली सुविधाएं किसी प्रीमियम ट्रेन से कम नहीं हैं.
इस ट्रेन के नॉन-एसी कोच में भी आधुनिक तकनीक और सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं. इसमें कवच सिस्टम, सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक जैसी तकनीक शामिल है. आग लगने की स्थिति में नॉन-एसी कोचों में भी फायर डिटेक्शन सिस्टम पहली बार लगाया गया है.
यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोचों में कई आधुनिक बदलाव किए गए हैं. सीटें पहले से ज्यादा आरामदायक हैं, स्नैक्स टेबल फोल्डेबल है और मोबाइल रखने के लिए होल्डर भी लगाए गए हैं. कोचों में रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स लगाई गई हैं, ताकि रात में भी रास्ता साफ दिखाई दे.
शौचालय भी पूरी तरह आधुनिक बनाए गए हैं. इनमें इलेक्ट्रो–न्यूमेटिक फ्लशिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर और दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय शामिल हैं. पेंट्री कार और फास्ट चार्जिंग पोर्ट ने लंबी दूरी की यात्रा को और भी आसान बना दिया है.
अमृत भारत एक्सप्रेस को पर्यावरण–अनुकूल तकनीकों से लैस किया गया है. इसमें ऊर्जा की बचत पर खास ध्यान दिया गया है. गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट और यात्रियों की सुरक्षा के लिए टॉकबैक यूनिट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
बिहार को मिला सीधा फायदा
अमृत भारत एक्सप्रेस के बढ़ते नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा बिहार के आम यात्रियों को मिल रहा है. पहले जहां लंबी दूरी की यात्रा के लिए एसी ट्रेनों या प्रीमियम सेवाओं पर निर्भर रहना पड़ता था.
अब साधारण किराए में भी यात्री आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इससे न सिर्फ यात्रियों की जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि बिहार का रेल संपर्क भी और मजबूत होगा.
Also Read: Patna Metro Update: सेफ्टी जांच और ट्रायल रन के बाद तय होगा पटना मेट्रो से सफर का भविष्य
