ग्रैंड थौर्नटन इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में पटना के अमन राज छठे स्थान पर

बंगलुरु के प्रेस्टीज शायर गोल्फ क्लब में 24 से 26 अप्रैल तक क्रिकेट सम्राट कपिलदेव के द्वारा आयोजित ग्रैंड थौर्नटन इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में पटना के अमन राज छठे स्थान पर रहे़

By DHARMNATH PRASAD | April 27, 2025 1:34 AM

पटना. बंगलुरु के प्रेस्टीज शायर गोल्फ क्लब में 24 से 26 अप्रैल तक क्रिकेट सम्राट कपिलदेव के द्वारा आयोजित ग्रैंड थौर्नटन इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में पटना के अमन राज छठे स्थान पर रहे़ 20 अंडर के स्कोर के साथ चंडीगढ़ के अंगद चीमा पहले स्थान पर रहे. 11 अंडर के स्कोर के साथ अमन राज संयुक्त छठे स्थान पर रहे. टूर्नामेंट में अमन का स्कोर कुल स्कोर 205 रहा. प्रतियोगिता मे 72 पेशेवर महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इनके अलावा, 72 शौकिया खिलाडियों ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है