एमए इन एजुकेशन के साथ अन्य वोकेशनल कोर्सों की भी होगी पढ़ाई, एएन कॉलेज में बनेगा पीजी साइंस का लैब

बैठक में रिसर्च व साइंस लैब बनाने पर भी मुहर लगी है. तत्काल व्यवस्था के तहत एएन कॉलेज में साइंस लैब बनेगा. इसके लिए एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने सहमति दे दी है. अब न्यूनतम दो वर्ष के लिए संबंधन दिया जायेगा. उन कॉलेजों को प्राथमिकता दी जायेगी.

By Prabhat Khabar | January 13, 2022 9:58 AM

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बुधवार सीनेट की बैठक हुई. इसमें 2022-23 का वार्षिक बजट 592.8 करोड़ रुपये का पारित किया गया. इसमें यूनिवर्सिटी को कुल 53.9 करोड़ रुपये की आय है, जबकि 538.8 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पास किया गया. सीनेट की चौथी बैठक कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई.

इसमें कई एकेडमिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी, जिसमें एमए इन एजुकेशन के साथ एमएससी आइटी, बीजेएमसी और टीटीएम के साथ ही कई अन्य वोकेशनल कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे गये हैं. यूनिवर्सिटी में वर्कशॉप का आयोजन होगा. इसके बाद सारे नियमपरिनियम के आलोक में उसे सरकार एवं राजभवन भेजा जायेगा.

एएन कॉलेज में बनेगा पीजी साइंस का लैब

बैठक में रिसर्च व साइंस लैब बनाने पर भी मुहर लगी है. तत्काल व्यवस्था के तहत एएन कॉलेज में साइंस लैब बनेगा. इसके लिए एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने सहमति दे दी है. अब न्यूनतम दो वर्ष के लिए संबंधन दिया जायेगा. उन कॉलेजों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो, ताकि उन्हें स्थायी संबंधन दिया जा सके. सीनेटर आलोक तिवारी ने कहा कि जेडी वीमेंस कॉलेज और अरविंद महिला कॉलेज रोक के बाद भी छात्राओं से फीस ले रहे हैं.

प्रभारी कुलपति प्रो एसपी सिंह ने कहा कि दोनों कॉलेजों को शोकॉज नोटिस दिया जा चुका है. कार्रवाई शीघ्र होगी. मगध विवि के पूर्वप्रतिकुलपति व गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य मेजर बलवीरसिंह भसीन के नाम पर उनके पुत्र जितेंद्र सिंह भसीन द्वारा पांच लाख रुपये की छात्रवृत्ति मनोविज्ञान के छात्रों को देने की पेशकश को मान लिया गया.

Also Read: पटना समेत 10 जिलों में कोरोना संक्रमण की गति तेज, बिहार के 20 जिलों में 100 से अधिक मिले नये केस

कुलपति ने अपने कामों की दी जानकारी : प्रभारी कुलपति प्रो एसपी सिंह ने कार्यकाल का ब्योरा दिया. इधर प्रो अवनींद ठाकुर ने कहा प्रभारी कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर बैठक का विरोध किया.

ऑब्जर्वर का पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग पर चर्चा : सीनेटर अजय यादव ने परीक्षा में ऑब्जर्वर का पारिश्रमिक बढ़ाने की बात की. उन्होंने अतिथि शिक्षकों की बहाली, नामांकन से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल को दुरूस्त करने और एनपीएस एकाउंट जल्द खोलने का मामला उठाया. डीन समाज विज्ञान प्रो अजय कुमार, डीन शिक्षा, डॉ अजय कुमारसिंह, अंजुमन तरक्की, तारिक जफर गनी, डीएसडब्ल्यू प्रो एके नाग, एएन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एसपी शाही के साथ अन्य लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version