मदरसा बोर्ड पर गलत प्रबंध समिति के गठन का लगा आरोप
जांच के बीच में ही प्रबंध समिति मदरसा दारूल होदा, सिकोरना मदरसा नंबर 646 को बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने मान्यता दे दी है.
संवाददाता,पटना जांच के बीच में ही प्रबंध समिति मदरसा दारूल होदा, सिकोरना मदरसा नंबर 646 को बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने मान्यता दे दी है. इस संबंध में नवगठित प्रबंध समिति के सचिव डॉ मो इम्तियाज अहमद ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिख कर बताया है कि मेरी प्रबंध समिति सही एवं अनुमोदन योग्य है. वहीं, अब्दुल हलीम वाली प्रबंध समिति अवैध है, जो प्रबंध समिति गठन नियमावली 2022 को पूरा नहीं करती है. डॉ अहमद ने बताया कि इस संबंध में सुनवाई हुई है. मेरी समिति में वरिष्ठ शिक्षक मो जिल्लूर रहमान को हेड मौलवी द्वारा नामित किया गया है. जबकि दूसरे में सबसे जूनियर शिक्षक को नामित किया गया है, जो मौलवी नहीं हैं. वह पोषक क्षेत्र से बाहर का है. कंडिका-4 खंड 3 के अनुसार मैं भूमि दाता का उत्तराधिकारी हूं. मेरे दादाजी मरहूम हाजी शरीयतुल्लाह ने इस मदरसे को जमीन देकर खुद बनवाया है. कई सबूत होने के बाद भी मदरसा बोर्ड ने दूसरे पक्ष को पत्र जारी कर दिया. जबकि जांच होने तक इंतजार करना चाहिए था. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा मामले को देखा गया है. 10 सितंबर को इस मामले पर बैठक होगी और फैसला लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
