कोरोना का कहर : मार्च में होने वाले CM नीतीश के सभी उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित

कोरोना वायरस बिहार Corona Virus Bihar

By Rajat Kumar | March 8, 2020 8:46 PM

लखीसराय : कोरोना वायरस की वजह से मार्च में होने वाले सभी उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों को सीएम नीतीश कुमार ने स्थगित कर दिया है. इसी कड़ी में लखीसराय में 15 मार्च को होने वाले बाइपास के उद्घाटन भी टल गया है. जिला मुख्यालय के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित बाइपास के उद्घाटन पर विश्व में त्राहिमाम मचा देने वाले कोरोना वायरस ने कुछ दिनों के लिए अभी ग्रहण लगा दिया है.

कोरोना वायरस को लेकर देश के स्वास्थ्य संगठन के द्वारा सचेत किये जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मार्च महीने में अपने सभी उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. जिस वजह से आगामी 15 मार्च को मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन किये जाने वाले बाइपास एवं चानन प्रखंड के कुंदर बाराज सहित बालगदुर मोड़ के समीप बनाये जाने वाले संग्रहालय के शिलान्यास सहित कई कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से मार्च महीने में होने वाले सभी उद्घाटन व शिलान्यास सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. जिस वजह से लखीसराय में होने वाले सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब सभी प्रस्तावित कार्यक्रम के अप्रैल महीने में ही होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version