टेक्निकल टेक्सटाइल में बिहार के लिए तमाम संभावनाएं : गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने नयी इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनायी हैं.

By RAKESH RANJAN | August 23, 2025 1:19 AM

संवाददाता,पटना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने नयी इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनायी हैं. यह बिहार के औद्योगिक विकास के लिए बेहद अहम है. उन्होंने बिहार में इसके विकास की संभावनाओं की जानकार दी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बिहार के लिए अवसर हैं. देश में टेक्निकल टेक्सटाइल में 12 सेक्टर हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार, बंगाल, असम, ओडिया, नॉर्थ -इस्ट ये सभी टेक्निकल टेक्सटाइल के बड़े सेक्टर हैं. वे शुक्रवार को ‘विकसित भारत: नेशनल समिट ऑन टेक्निकल टेक्सटाइल’ का उद्घाटन कर रहे थे. ज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे. 23 अगस्त को इस कार्यक्रम समापन होगा. इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल के सहयोग से किया. जिसका उद्देश्य भारतीय टेक्निकल टेक्सटाइल्स क्षेत्र में नवाचार, सतत विकास एवं वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था. दो दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर से उद्योग जगत के दिग्गजों, निर्यातकों, नवाचार कर्ताओं एवं विभिन्न हितधारकों ने शिरकत की. इस अवसरों पर अतिथियों एवं विशेषज्ञों ने विकास के अवसरों, नयी प्रोद्योगिकी तथा विकसित भारत की परिकल्पना के अंतर्गत वैश्विक टेक्निकल टेक्सटाइल्स क्रांति में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं उत्कृष्ट प्रबंधन में मुंबई के रॉयल वेडिंग्स बाय निराली शाह की भूमिका रही, जिससे सभी अतिथियों एवं प्रतिनिधियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है