राजधानी में खुला अखंड ज्योति का पटना विजन लाउंज, रियायती दर पर होगा इलाज

निवार को आयकर गोलंबर के निकट टेलीग्राफ कॉलोनी में अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज का भव्य शुभारंभ हुआ.

By KUMAR PRABHAT | September 6, 2025 10:04 PM

नेत्र रोगों की जांच और समाधान की होगी सरलता : विकास आयुक्त

संवाददाता, पटना.

राजधानीवासियों के लिए बेहतर नेत्र चिकित्सा सुविधा अब और नजदीक आ गयी है. शनिवार को आयकर गोलंबर के निकट टेलीग्राफ कॉलोनी में अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज का भव्य शुभारंभ हुआ. विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं. मौके पर पीके अग्रवाल, रामलाल खेतान, एनके ठाकुर, आशीष शंकर, मनीष तिवारी, डीएन सिंह, सुजय सौरभ, सुमित चावला, एमपी जैन, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे.उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि यह विजन लाउंज, मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल और पटना शहर के बीच मजबूत कड़ी साबित होगा. यहां अब लोगों को नेत्र रोगों की जांच और समाधान सरलता से मिलेगा. उन्होंने अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल को निस्वार्थ सेवा का केंद्र बताते हुए कहा कि फुटबॉल टू आइबॉल जैसे कार्यक्रमों के जरिये यह संस्था महिला सशक्तिकरण में भी अहम भूमिका निभा रही है. डॉ. विजयलक्ष्मी ने कहा कि अखंड ज्योति में स्वास्थ्य सेवा के साथ आध्यात्मिक अनुभूति भी होती है. चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का सौम्य व्यवहार इस अस्पताल को विशेष बनाता है. कार्यक्रम में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने अखंड ज्योति को विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्था बताया.

इस मौके पर अस्पताल के सीइओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पटना विजन लाउंज तकनीक के जरिये सीधे मस्तिचक हॉस्पिटल से जुड़ा रहेगा. यहां एआइ आधारित स्क्रीनिंग, विजन टेस्ट, विशेषज्ञ परामर्श और उच्च गुणवत्ता के पावर ग्लास की सुविधा मिलेगी. संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विवेक विकास ने किया, जबकि रश्मि मिश्रा ने गुरुवंदना प्रस्तुत की और डॉ धनंजय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है