शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के सवालों को लेकर एआइएसएफ का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन आज

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के सवालों को लेकर एआइएसएफ का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन आज

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2020 6:24 AM

पटना : शिक्षा-स्वास्थ्य एवं रोजगार के सवालों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्र सोमवार को पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन देश के सभी जिला मुख्यालयों में किया जायेगा. प्रदर्शन के बाद एआइएसएफ का प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी या संबंधित पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे.

कोरोना महामारी से उत्पन्न बदहाल स्थिति एवं परेशानियों पर सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण एआइएसएफ के छात्रों ने सड़क पर उतरने का फैसला किया है.

प्रदर्शन के बाबत एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार एवं राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित ने राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को पत्र भेजा है. पत्र में जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन एवं जिला पदाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जानकारी दी है.