Airport: दरभंगा हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी, यात्रियों की संख्या पहुंची 3100 के पार
Airport News: दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए यात्री उड़ान भर रहे है. इस समय यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी है.
Airport News: उत्तरी बिहार के प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में पहचान बना चुका दरभंगा एयरपोर्ट इन दिनों यात्रियों की भीड़ से गुलजार है. चालू माह में एक बार फिर यहां यात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड बनाया है. मंगलवार को दरभंगा हवाई अड्डे से 3100 से अधिक यात्रियों ने आवाजाही की. इससे पहले 12 अक्तूबर को 3152 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई थी. हवाई अड्डा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस माह में अब तक दरभंगा से संचालित विमानों में औसतन 90 प्रतिशत सीटें भरी रही. यह आंकड़ा दर्शाता है कि दरभंगा से हवाई यात्रा को लेकर लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. विशेष रूप से छठ महापर्व के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद महानगरों से विमान पकड़ कर बड़ी संख्या में प्रवासी लोग घर लौट रहे हैं.
प्रतिदिन औसतन 18 से 20 विमानों का हो रहा परिचालन
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार वर्तमान में दरभंगा से प्रतिदिन औसतन 18 से 20 विमानों का संचालन हो रहा है. सबसे अधिक उड़ानें दिल्ली और मुंबई के लिए है. इसके अलावा बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद जैसे रूटों पर भी यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि आने वाले दो सप्ताहों में त्योहारी भीड़ और बढ़ने की संभावना है.
सुरक्षा और सुविधा के लिए किये गये विशेष इंतजाम
पैसेंजरों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सुरक्षा और सुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार यात्री संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर सुरक्षा जांच, बैगेज हैंडलिंग और व्हीलचेयर जैसी सुविधाओं को और मजबूत किया गया है. यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए पार्किंग क्षेत्र और प्रतीक्षालय में भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो.
स्थानीय व्यापारियों व होटल संचालकों में उत्साह
स्थानीय व्यापारियों और होटल संचालकों ने बताया कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी से शहर की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. हवाई यात्रियों के आगमन से होटल, परिवहन और खाद्य व्यवसाय में रौनक है. दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की लगातार बढ़ रही संख्या न केवल क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत कर रहा है, बल्कि मिथिला के आर्थिक विकास की दिशा में भी नई संभावनाओं का द्वार खोल रहा है.
Also Read: Viral Video: टिकट नहीं मिलने पर RJD नेता का नागीन डांस, सोशल मीडिया पर Video वायरल
