एआइबीइ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 28 अक्तूबर तक अंतिम तिथि
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआइबीइ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है
संवाददाता, पटना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआइबीइ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है. उम्मीदवार वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर तय की गयी है. भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. एडमिट कार्ड 15 नवंबर को जारी किया जायेगा. परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा भारत में कानून की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों की प्रैक्टिस योग्यता की जांच के लिए होती है. एआइबीइ-20 के लिए पात्रता के अनुसार, परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित पात्रता मानदंड पूरा करना होगा. बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी और 5 वर्षीय एलएलबी) परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है. यह परीक्षा ओपन बुक फॉर्मेट में देशभर के 50 शहरों के 140 केंद्रों पर आयोजित की जाती है. परीक्षा का समय तीन घंटे 30 मिनट होता है और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा लॉ ग्रेजुएट्स की बेसिक कानूनी जानकारी की जांच के लिए ली जाती है. उम्मीदवारों को बार काउंसिल में प्रोविजनल एनरोलमेंट के बाद दो साल के भीतर एआइबीइ पास करना अनिवार्य है. एआइबीइ आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3,560 रुपये है. एससी और एसटी उम्मीदवारों को 2,560 रुपये का भुगतान करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
