कृषि विभाग को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025

नयी दिल्ली में आयोजित स्कॉच अवार्ड्स के 102वें संस्करण में बिहार कृषि विभाग को स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया.

By RAKESH RANJAN | September 23, 2025 2:08 AM

पटना. नयी दिल्ली में आयोजित स्कॉच अवार्ड्स के 102वें संस्करण में बिहार कृषि विभाग को स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान राज्य सरकार द्वारा विकसित अभिनव “बिहार कृषि ऐप” को किसानों की सुविधा, सशक्तीकरण और कृषि क्षेत्र में डिजिटल नवाचार के लिए प्रदान किया गया. बिहार कृषि एप राज्य के किसानों के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो उन्हें खेती से संबंधित आवश्यक और उपयोगी जानकारियां एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है