UP के बाद बिहार पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन लंगड़ा’, राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए उठाया कदम
बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन लंगड़ा' शुरू किया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कई जिलों में कुख्यात अपराधियों को पैर में गोली मारी है. मकसद है अपराधियों में खौफ पैदा करना और दोबारा अपराध करने से रोकना. पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है.
बिहार में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने अब कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर शुरू किए गए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत बिहार पुलिस इन दिनों पूरे एक्शन में है. इस ऑपरेशन का मकसद है कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति को जमीन पर उतारना.
पिछले 10 दिनों में कई कुख्यात अपराधियों को बनाया लंगड़ा
पिछले 10 दिनों में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दानापुर और दरभंगा समेत कई जिलों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से अपराधियों में डर का माहौल है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कई ऐसे अपराधियों को धर-दबोचा, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. भागने की कोशिश करने या पुलिस पर हमला करने की स्थिति में पुलिस अपराधियों के पैरों में गोली मार रही है, जिससे वे दोबारा अपराध न कर सकें.
हाल के कुछ एनकाउंटर की घटनाएं:
14 जून, पटना (खुशरूपुर): हत्या के आरोपी को घेरने गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी.
16 जून, मुजफ्फरपुर: लूट और डकैती के अपराधी को मुठभेड़ में पकड़ा, पैर में मारी गोली.
16 जून, वैशाली: अपहरण के वांछित आरोपी को गोली मारकर पकड़ा गया.
17 जून, दानापुर: चोरी-लूट में शामिल अपराधी घायल हालत में गिरफ्तार.
18 जून, दरभंगा: रंगदारी व हत्या के आरोपित अपराधी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया, पैर में मारी गोली
25 जून, पटना: हत्या के दो मामलों में वांछित अपराधी को पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऑपरेशन के तहत अभी तक किसी की मौत नहीं: बिहार पुलिस
बिहार पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन के तहत अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन कई अपराधी घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि यह अभियान सुप्रीम कोर्ट के सलाह के तहत संचालित किया जा रहा है. कई अवैध हथियार, चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं और मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट पर कार्रवाई जारी है. हालांकि कुछ कानूनी जानकारों और ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं ने इस ऑपरेशन की आलोचना भी की है. उनका कहना है कि गोली मारना संवैधानिक प्रक्रिया के खिलाफ है और इसे कानून से ऊपर उठकर की गई कार्रवाई माना जा सकता है. (मृणाल कुमार की रिपोर्ट)
