Gopal Khemka की हत्या के बाद JDU महासचिव ने दिया बड़ा बयान, बोले- सवाल यह नहीं है कि किसे किसने निशाना बनाया…
JDU on Gopal Khemka Murder: शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. हत्या के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. JDU महासचिव श्याम रजक ने बड़ा बयान दिया है.
Gopal Khemka Murder Case: गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और उसके बाद शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया. घटना के बाद जदयू महासचिव श्याम रजक ने बड़ा बयान दिया है.
श्याम रजक ने क्या कहा ?
जेडीयू महासचिव श्याम रजक ने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कहा, “सवाल यह नहीं है कि किसे किसने निशाना बनाया. असली सवाल यह है कि मैंने एक अच्छा दोस्त, एक सफल व्यवसायी, एक समर्पित समाजसेवी और कई लोगों के दिलों में दोस्त की तरह रहने वाला व्यक्ति खो दिया है. ऐसे व्यक्ति का जाना हम सभी के लिए बेहद दुखद है.”
मामले में पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
घटना के बाद गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने पुलिस पर आरोप लगाते हए कहा कि थाना पता नहीं क्या कर रहा था ? सो रहा था या ड्यूटी कर रहा था. उनको इस मामले की खबर क्यों नहीं है ? उन्हे बुलेट की आवाज नहीं सुनाई दी. 01:33 में गांधी मैदान की पुलिस पहुंची थी. दो बजे के पास-पास SDPO आए. उसके बाद ढाई बजे के आसपास शहर की एसपी मैडम आई थी. हमलोगों के सामने वो ऐसे आकर खड़े हो गए जैसे वो तमाशा देख रहे हो. हमलोगों ने उन्हे बताया कि यहां घटना हुई है.
मौके पर पहुंची FSL की टीम
घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
Also read: इस बच्चे को क्या दिलासा दूं..? गोपाल खेमका की हत्या पर पप्पू यादव ने किया भावुक कर देने वाला पोस्ट
पुलिस ने क्या कहा ?
इस पूरे मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने बताया, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है।”
