एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी
एसएससी ने जीडी भर्ती 2025 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीइटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
-20 से फिजिकल टेस्ट संवाददाता, पटना: एसएससी ने जीडी भर्ती 2025 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीइटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होगा. देशभर में लगभग 300 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हर दिन करीब 1500 उम्मीदवारों का टेस्ट होगा. एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को तारीख, समय और केंद्र की जानकारी दी गयी है. जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल हुए हैं, वे अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे. यह परीक्षा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) द्वारा आयोजित की जायेगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीआरपीएफ की वेबसाइट rect.crpf.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल लगभग तीन लाख 94 हजार 121 उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे, जिनमें 3 लाख 53 हजार 98 पुरुष और 40 हजार 213 महिला उम्मीदवार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
