एनओयू में पांच यूजी कोर्स में एडमिशन शुरू, 15 तक आवेदन की अंतिम तिथि

अब नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों में स्नातक की पढ़ाई की जा सकेगी.

By KUMAR PRABHAT | September 8, 2025 10:18 PM

संवाददाता, पटना

अब नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों में स्नातक की पढ़ाई की जा सकेगी. हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीइबी) ने विश्वविद्यालय को चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम चलाने की मान्यता प्रदान दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि मान्यता मिलने के बाद अब रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र और इतिहास विषयों में नामांकन लिया जा सकता है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अपने नामांकन पोर्टल को शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि पहले से ही नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 71 पाठ्यक्रमों में नामांकन की सुविधा उपलब्ध थी. इन पांच नये विषयों के जुड़ने से अब कुल पाठ्यक्रमों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है. विश्वविद्यालय ने इच्छुक छात्रों से अपील की है कि वे समय पर नामांकन करा लें. फिलहाल नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गयी है.

बॉक्स

एनओयू को पांच नये यूजी कोर्स शुरू करने की मिली मंजूरी

-इन विषयों को मिली मंजूरी: रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र और इतिहास

-नामांकन की अंतिम तिथि: 15 सितंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है