सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की रिक्त 7243 सीटों पर एडमिशन आज से
बिहार के 38 सरकार इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्त 7243 सीटों पर एडमिशन 14 अगस्त से होगा. पहले राउंड का एडमिशन 14 से 16 अगस्त तक होगा.
संवाददाता, पटना
बिहार के 38 सरकार इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्त 7243 सीटों पर एडमिशन 14 अगस्त से होगा. पहले राउंड का एडमिशन 14 से 16 अगस्त तक होगा. सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट 22 अगस्त को जारी किया जायेगा. एडमिशन 24 से 25 अगस्त तक होगा. गौरतलब है कि दो राउंड तक जेइइ मेन के स्कोर पर एडमिशन प्रक्रिया आयोजित की गयी. बीसीइसीइबी ने पहले ही कहा था कि जेइइ मेन के स्कोर के आधार पर दो राउंड तक इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटों पर एडमिशन होगा. इसके बाद सीटें रिक्त रह जाती हैं, तो बीसीइसीइ-2025 की मेधा सूची के आधार पर एडमिशन होगा. यह एडमिशन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 की मेधा सूची के आधार पर किया जा रहा है. राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर जेइइ मेन के स्कोर पर 6432 सीटों पर ही एडमिशन हो पाया था. इसके बाद शेष 7243 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो जायेगी.बीटेक की 7402 व डेयरी टेक्नोलॉजी में 14 सीटें रिक्त
बीसीइसीइबी ने रिक्त सीटों का सीट मैट्रिक्स वेबसाइट पर जारी कर दिया है. सीट मैट्रिक्स के अनुसार बीटेक में अभी कुल 7402 सीटें रिक्त हैं, जिसमें बीटेक की 7243 सीटें और सिपेट बिहटा में 159 सीटें रिक्त हैं. इसके साथ ही डेयरी टेक्नोलॉजी में 14 सीटें रिक्त हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
