गेट में पहली बार इंजीनियरिंग विज्ञान में ऊर्जा विज्ञान का एक नया खंड जोड़ा गया
आइआइटी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है
-आइआइटी गुवाहाटी ने जारी किया गेट का सिलेबस संवाददाता, पटना: आइआइटी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है. सिलेबस वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in. पर उपलब्ध है. अभिक्षमता परीक्षा के प्रश्नपत्र में पूर्ण और अनुभागीय कुल 30 प्रश्नपत्र होंगे. इंजीनियरिंग विज्ञान के एक प्रश्नपत्र में ऊर्जा विज्ञान का एक नया खंड शामिल किया गया है. परीक्षा पत्र अंग्रेजी भाषा में होगा और कुल 100 अंकों का होगा. सामान्य योग्यता विषय सभी प्रश्नपत्रों के लिए समान होगा, जिसके 15 अंक होंगे, जबकि शेष प्रश्नपत्र अन्य परीक्षा पाठ्यक्रम को कवर करेंगे और 85 अंक के होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र के आधार पर एक या दो अंक दिये जायेंगे. जबकि, एक अंक वाले प्रत्येक प्रश्न के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे और दो अंक वाले प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काटे जायेंगे. 25 अगस्त से 25 सितंबर तक आवेदन : गेट का आयोजन सात फरवरी से होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो जायेगी. इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा सात, आठ, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जायेगी. रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जायेगा. गेट 2026 परीक्षा के अंक, परिणाम घोषित होने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक वैध रहेंगे. गेट 2026 स्कोर का उपयोग सार्वजनिक अनुभाग उपक्रमों (पीएसयू) में भर्ती के लिए भी किया जायेगा. एक उम्मीदवार एक या दो परीक्षा पत्रों के लिए उपस्थित हो सकता है. अधिसूचना में कहा गया है कि दो पेपरों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए केवल चयनित दो-पेपर संयोजनों की अनुमति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
