जेल से छूटे आरोपी की गोली मार कर हत्या

patna news: दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के लाला भदसारा गांव में सश्रम कारावास की सजा काटकर घर लौटे हत्या के आरोपी की अपराधियों ने रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 1, 2025 12:05 AM

दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के लाला भदसारा गांव में सश्रम कारावास की सजा काटकर घर लौटे हत्या के आरोपी की अपराधियों ने रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर एक कट्टा व कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार प्रखंड क्षेत्र के लाला भदसारा गांव में सोमवार की सुबह फाटक मंदिर के पास ग्रामीणों की नजर वहां पड़े एक शव पर पड़ी. उसके सिर में गोली लगी थी. जिसकी सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने मृतक की पहचान लाला भदसारा गांव निवासी महेंद्र सिंह के 50 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ फुदन सिंह के रूप में की. घटना की सूचना पाकर पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी व दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह पहुंचे और जांच की. सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पटना से पहुंची एफएलसी की टीम को बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान लाला भदसारा गांव निवासी उमेश मोची के पुत्र संजय मोची के रूप में हुई है. जिसने हत्या करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधी संजय मोची की निशानदेही पर कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ है. पीड़ित के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि लाला भदसारा गांव में 16 वर्षों पूर्व गांव के ही लाल मोहन मिस्त्री की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. जिसके आरोप में संतोष कुमार उर्फ फुदन सिंह को न्यायालय ने 16 वर्षों की सश्रम कारावास की सजा हुई थी. जिसे काटकर संतोष कुमार उर्फ फुदन सिंह आठ महीने पूर्व घर लौटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है