पेट्रोल पंप के मालिक से 33 लाख लूटने का आरोपी जहानाबाद से गिरफ्तार

गर्दनीबाग थाने के साधनापुरी इलाके में आशय पेट्रोल पंप के मालिक संजय कुमार से 33 लाख लूटने के आरोपी अंशु शर्मा काे पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया

By KUMAR PRABHAT | January 6, 2026 11:38 PM

संवाददाता, पटना

गर्दनीबाग थाने के साधनापुरी इलाके में आशय पेट्रोल पंप के मालिक संजय कुमार से 33 लाख लूटने के आरोपी अंशु शर्मा काे पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया. यह जहानाबाद के ओकरी का रहने वाला है. गर्दनीबाग थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.

आशय पेट्रोल पंप के मालिक संजय कुमार से 33 लाख लूटने की घटना दो अप्रैल 2024 काे हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व अन्य माध्यमों से उसकी पहचान कर ली थी. इसके बाद उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की. लेकिन यह फरार होने में सफल रहा. यह कई दिनों तक बिहार से बाहर रहा. इसके बाद उसे लगा कि अब मामला शांत हो गया है तो वह अपने जहानाबाद गांव में आकर रहने लगा. लेकिन पुलिस को उसके संबंध में जानकारी मिल गयी और छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

हथौड़ी से शीशा तोड़ तान दी थी पिस्टल

अल्कापुरी में स्थित संजय कुमार का आशय पेट्रोल पंप है. वे दो अप्रैल 2024 को अपने चालक नीतीश कुमार के साथ पेट्रोल पंप का पैसा जमा करने के लिए एसबीआइ जा रहे थे. इसी दौरान साधनापुरी के पास दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे. उन लोगों ने कार को ओवरटेक कर रोका. इसके बाद अंशु शर्मा ने हथौड़ी से प्रहार कर कार का शीशा फोड़ दिया और संजय कुमार पर पिस्टल तान दिया. इसी बीच बजरंगी नाम के व्यक्ति ने उन लोगों का विरोध किया तो उसे इन लोगों ने गोली मार दी. इसके बाद 33 लाख रुपये लूटने के बाद ये लोग फरार हो गये. इस मामले में दो अन्य आरोपी पवन व आनंद प्रकाश को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इस मामले में केवल अंशु शर्मा ही फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है