पोखर साफ करने के दौरान हादसा, मजदूर की गयी जान

patna news: बिहटा. अमहारा आइआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजवा गांव में सोमवार को पोखर की सफाई के दौरान एक मजदूर की डूबने से मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 15, 2025 12:28 AM

बिहटा. अमहारा आइआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजवा गांव में सोमवार को पोखर की सफाई के दौरान एक मजदूर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र के उजियारपुर टोला, बिंदटोली निवासी जग्गू महतो के 19 वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, कुंजवा गांव में सरकारी योजना के तहत पोखर की सफाई का कार्य चल रहा था, जिसके लिए कई मजदूर लगाये गये थे. इसी दौरान गोविंदा कुमार भी सफाई के लिए पोखर में उतरा था, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

खेत में काम कर रहे वृद्ध पर गिरा ठनका, मौत

मसौढ़ी. धनरूआ थाना के नदपुरा गांव में सोमवार की दोपहर ठनका गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नदपुरा गांव निवासी श्यामधारी माझी (85 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि श्यामधारी माझी गांव के ही एक किसान के खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है