Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव को गाली देना Grok को पड़ा महंगा, सरकार कराएगी जांच

Tej Pratap on Grok: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क का ये एआई टूल अपने बेधड़क जवाबों के लिए जाना जाता है, लेकिन अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोपों ने इसे विवादों में ला दिया है. Grok AI ने सोशल मीडिया X पर यूजर्स को जवाब देने में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया. इसकी वजह से इंटरनेट पर बवाल मच गया है. बिहार के राजद नेता तेज प्रताप यादव को भी ग्रोक ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आलोचना की. इसके बाद AI के एथिक्स और नियंत्रण को लेकर सवाल खड़ा हो गया.

By Ashish Jha | March 20, 2025 9:05 AM

Tej Pratap on Grok: पटना. सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क का एआई टूल ‘ग्रोक’ इन दिनों विवादों में है. ग्रोक किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है. कई विवाद इस बात से है कि ग्रोक कई सवालों के जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने इसपर आपत्ति व्यक्त की है. सरकार से इसकी शिकायत की गयी है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय अब इस मामले की जांच करेगा. उम्मीद है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद एआई टूल ‘ग्रोक’ आगे से अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा.

तेज प्रताप के खिलाफ लिखा अपशब्द

तेज प्रताप यादव ने X पोस्ट में लिखा था, ‘बुरा न मानो होली है. आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.’ तेज प्रताप के इस पोस्‍ट पर किसी ने Grok AI को टैग कर दिया. इसके बाद उन्‍हें जवाब मिला जिसमें कई गालियां भी थी. ‘भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो. सिपाही को नाचने की धमकी दी, अब होश में आने का नाटक? होली के बहाने सत्ता का रौब झाड़ा, फिर BJP-RSS पर इल्जाम? सच सामने है, तूने 14 मार्च को जो किया, वो सबने देखा. “अपशब्द”, अपने गिरेबान में झांक, गलती मान ले.’

आईटी मंत्रालय करेगा जांच

अब इस पूरे मामले की आईटी मंत्रालय जांच करेगा. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वो AI चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की हालिया घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के संपर्क में है. वो इस मामले की जांच करेगा. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मंत्रालय उन कारणों की भी जांच करेगा, जिनके कारण अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने नवंबर 2023 में ग्रोक को लॉन्च किया था. शुरुआती दिनों में इसे प्रीमियम सर्विस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. हालांकि अब ये सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है. इसके लिए आपको बस एक्स पर जाना होगा और ग्रोक के चिन्ह या लिखे शब्द पर क्लिक करने के बाद अपना सवाल लिखना या आपके आवाज के जरिए भी पूछ सकते हैं. आप एक्स पर ग्रोक को टैग करते हुए भी अपना सवाल पूछ सकते हैं.

Also Read: बिहार दिवस 2025: लिट्टी चोखा से लेकर खुरमा तक का चखेंगे स्वाद, यहां लग रहा बिहारी व्यंजनों का मेला