आम आदमी पार्टी का पटना में कल धरना

आम आदमी पार्टी के बिहार सह प्रभारी अभिनव राय तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार की जनता को दिल्ली जैसी सुविधा चाहिए.

By RAKESH RANJAN | June 17, 2025 1:22 AM

पटना. आम आदमी पार्टी के बिहार सह प्रभारी अभिनव राय तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार की जनता को दिल्ली जैसी सुविधा चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है की अगली बार आप को मौका देंगे. उन्होंने कहा कि 15 जून को पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर गणेश दत्त पाठक, केशव किशोर प्रसाद, उदय सिंह, विपिन कुमार सिंह, अरुण रजक, प्रदेश सचिव पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है