Aaj Bihar Ka Mausam:बिहार में बढ़ी सिहरन, पछुआ हवा की दस्तक से कांप उठा मौसम

Aaj Bihar Ka Mausam: हिमालय की ऊंची चोटियों पर गिरती बर्फ अब बिहार में ठंडी हवा बनकर उतर आई है. पछुआ हवाओं की दस्तक ने सूबे के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. सुबह की धुंध, दोपहर की हल्की धूप और शाम की कंपकंपाती ठंड ने साफ इशारा दे दिया है कि इस बार ‘दिसंबर’ का मौसम नवंबर में ही आ गया है.

By Pratyush Prashant | November 9, 2025 7:42 AM

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने अब एंट्री ले ली है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार हिमालय क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानों में महसूस होने लगा है. उत्तर-पश्चिम दिशा से बह रही पछुआ हवाओं ने तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज कराई है. शुक्रवार से ही पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, सीवान, नवादा और आसपास के इलाकों में ठंडी हवा की चुभन महसूस की जा रही है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से नीचे चला गया है.

पछुआ हवा की रफ्तार से ठिठुरता बिहार

उत्तर-पश्चिम से आ रही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की पछुआ हवाओं ने मौसम को अचानक सर्द कर दिया है. सीवान के जीरादेई में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया जो अब तक के मौसम का सबसे ठंडा स्तर है. गया और नवादा में पारा 17 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले तीन दिन तक यह ठंडी हवा और तेज होगी, जिससे रात का तापमान 2 से 3 डिग्री और नीचे जा सकता है.

सुबह की धुंध, दिन की मद्धिम धूप

बिहार की सड़कों पर अब सुबह-सुबह धुंध की चादर दिखने लगी है. पूर्णिया में विजिबिलिटी घटकर महज 800 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को सावधानी से चलना पड़ रहा है. सुबह 6 बजे तक कोहरा छा जाता है और सूरज की किरणें देर से झांकती हैं. हालांकि दोपहर तक धूप मिलती है, लेकिन उसकी गर्माहट अब प्रभावी नहीं रही. मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा और ठंड अगले तीन-चार दिनों तक बढ़ेगी.

नवंबर में ही ‘दिसंबर’ जैसी ठंड

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि हिमालय में लगातार हो रही बर्फबारी से ठंडी हवा बिहार तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि नवंबर के मध्य से लेकर अंत तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
“इस बार बिहार में सर्दी जल्दी दस्तक दे रही है. दिसम्बर जैसी ठंड का अनुभव नवंबर में ही होने वाला है,” उन्होंने कहा- उन्होंने लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़े, मफलर और मास्क के साथ घर से निकलने की सलाह दी है, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को.

 कुछ जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी पर असर

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि किशनगंज, अररिया, भागलपुर, बक्सर और रोहतास में कोहरा ज्यादा देर तक छाया रह सकता है. पिछले 24 घंटे में औरंगाबाद का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री, पूसा में 13.8, रोहतास में 13.9, वैशाली में 15.5 और मुंगेर में 16.6 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह से बिहार के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाने लगेगा. मौसम के बदले तेवर ने लोगों को आगाह कर दिया है कि अब गर्म कपड़े निकालने का वक्त आ गया है. बच्चों के स्कूल ड्रेस में स्वेटर लौट आए हैं और दुकानों पर ऊनी कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है. लोग अब शाम ढलते ही घर लौटने की जल्दी में रहते हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी साफ है  सर्दी अभी और बढ़ेगी. ऐसे में अब रजाई, कंबल और कान की टोपी निकाल लीजिए, क्योंकि इस बार ठंड पहले से ज्यादा लंबी और गहरी होने वाली है.

Also Read: Bihar Mausam Khabar: अगले 72 घंटों में और गिरेगा तापमान, बिहार को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट