Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार सावधान! दिसंबर में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, औरंगाबाद 11°C के साथ सबसे ठंडा, पटना–बेतिया में घना कोहरा

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने दस्तक तेज कर दी है.अब यह सिर्फ एक 'हल्की सर्दी' नहीं रही! सुबह पटना की सड़कों पर वाहनों की हेडलाइटें जलती रहीं, पटना और बेतिया समेत राज्य के कई हिस्से घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई.

By Pratyush Prashant | November 29, 2025 11:59 AM

Aaj Bihar Ka Mausam: पिछले 24 घंटे में पछुआ हवाओं ने बिहार के तापमान को तेजी से नीचे धकेला है. राजधानी पटना समेत 10 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहा,औरंगाबाद प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बना, जहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया.

मौसम विभाग का कहना है कि अब असली ठंड दिसंबर की शुरुआत से महसूस होनी शुरू होगी. हवा की दिशा बदलेगी, तापमान गिरेगा और कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं.

दिसंबर की दस्तक से पहले बढ़ी ठिठुरन

पटना, बेतिया, गोपालगंज, बेगूसराय और आसपास के जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा पसरा रहा. विजिबिलिटी इतनी कम रही कि लोग गाड़ियों की हेडलाइटें जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते दिखे. मौसम का यह बदलाव किसी एक रात का असर नहीं है. पछुआ हवाओं ने ठंड को लगातार बढ़ाया है और सुबह–शाम का मौसम दिन की तुलना में कहीं ज्यादा सख्त होता जा रहा है.

औरंगाबाद ने इस पूरे बदलाव में सबसे ठंडे जिले का खिताब हासिल किया. यहां पारा गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार यह सामान्य तापमान से काफी नीचे है और आगे इसमें और गिरावट तय है.

पटना से गोपालगंज तक, कोहरे की मोटी परत ने बढ़ाई मुश्किल

राजधानी पटना में शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन सुबह घना कोहरा छाया रहा. बेतिया, गोपालगंज, बेगूसराय और अन्य जिलों में भी दृश्यता कम रही. कई जगह सुबह 8 बजे तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी.
इन जिलों में सुबह की हवा नमी से भरी रही, जिसकी वजह से कोहरे की परत मोटी होती गई और ठंड की चुभन और बढ़ी.

तापमान में हल्की गिरावट जारी, पारा 10–15 डिग्री के दायरे में

राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच है, लेकिन रात का पारा लगातार नीचे जा रहा है. दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक दर्ज किया गया. राज्य के बाकी हिस्सों में भी तापमान 12 से 15 डिग्री के दायरे में बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी यह सिर्फ शुरुआत है, दिसंबर आते ही ठंड अपने असली रूप में दिखेगी.

1 दिसंबर से ठंड का असली असर

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवा की दिशा बदलेगी. इस बदलाव का सीधा असर रात के तापमान पर पड़ेगा और पारा तेजी से नीचे जाएगा. विशेषकर इन जिलों में तापमान में सबसे तेज गिरावट देखी जाएगी—पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज और सीवान. इन जगहों पर 1 दिसंबर से सुबह–शाम तेज ठिठुरन और रात में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं. राज्य के अन्य जिले भी इससे अछूते नहीं रहेंगे. दिसंबर के पहले हफ्ते में ज्यादातर शहरों और गांवों में ठंड सामान्य से अधिक महसूस होगी.

पटना का मौसम- दिन में धूप, शाम होते ही गिरता पारा

पटना में आज आसमान साफ रहेगा और दोपहर तक हल्की गर्माहट महसूस होगी. शाम होते ही पारा नीचे जाएगा और रात का तापमान 13–14 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. कोहरा हल्का रहेगा, लेकिन देर रात और भोर में विजिबिलिटी कम हो सकती है.

3 दिसंबर के बाद और गिरेगा बिहार का पारा

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल का बिहार पर बड़ा असर नहीं होगा. हवा की दिशा अगले दो–तीन दिनों तक अस्थिर रह सकती है. 3 दिसंबर के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की जाएगी. शुक्रवार को राज्य के 31 जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी, लेकिन अब यह ट्रेंड उलटने वाला है. बिहार की हवा ठंडी होती जाएगी और सुबह की सर्दी ज्यादा परेशान करेगी.

Also Read: RJD के ‘हार की फाइल’ खुली! या दबा ही रह जाएगा सच? आंतरिक रिपोर्टें धूल फांक रहीं, समीक्षा बैठक पर उठे सवाल