पीएमसीएच में इलाज कराने आयी युवती से छेड़खानी, कर्मियों पर आरोप

पीएमसीएच में इलाज कराने आयी 20 वर्षीया युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है.

By KUMAR PRABHAT | November 23, 2025 12:20 AM

संवाददाता, पटना

पीएमसीएच में इलाज कराने आयी 20 वर्षीया युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने पीएमसीएच के कर्मियों पर आरोप लगाते हुए पीरबहोर थाने की लिखित शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने और उनके परिजनों ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो वहां के गार्ड ने धक्का-मुक्की और बदसलूकी की. युवती गांधी मैदान इलाके की रहने वाली है. पीरबहोर पुलिस ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की है.

सांस लेने में परेशानी होने पर पहुंची थी इलाज कराने

जानकारी के अनुसार, गांधी मैदान थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार की देर रात लाये. चिकित्सकों ने जांच की और इसीजी कराने को कहा. युवती ने पुलिस को दिये गये शिकायत में बताया है कि इसीजी करने के ही दौरान अविनाश नाम के कर्मी ने बैड टच किया. इसका विरोध कर जब शोर मचाया तो परिजन आ गये. इसके बाद सभी ने विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इतने में अस्पताल के गार्ड भी पहुंच गये और उन लोगों ने धक्का-मुक्की और बदसलूकी की. इसके बाद परिजनों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी. पुलिस पहुंची तो कर्मी वहां से निकल गया. इसके बाद पीड़िता पीरबहोर थाने पहुंची और लिखित शिकायत दी. इधर, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने इसीजी विभाग में जाकर पूछताछ की. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है