युवक का किया अपहरण, बंधक बना 20 लाख की मांगी फिरौती

रूपसपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपहरण की घटना का पुलिस ने महज चार घंटे में खुलासा कर दिया.

By DURGESH KUMAR | October 14, 2025 12:18 AM

संवाददाता, पटना

रूपसपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपहरण की घटना का पुलिस ने महज चार घंटे में खुलासा कर दिया. अनुप्रिया प्रियदर्शी के पति धनंजय कुमार के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया और फिरौती मांगने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पश्चिमी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि अनुप्रिया प्रियदर्शी ने रूपसपुर थाने में आवेदन दिया था. उसने पुलिस को बताया कि किसी ने पति का अपहरण कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने उनके परिचित को फोन कर 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. नामजद आरोपितों में रामबालक सिंह, गब्बर सिंह व विक्की उर्फ नितेश सिंह शामिल थे.

रूपसपुर की बैंक कॉलोनी से किया बरामद

अपहरणकर्ताओं ने धनंजय कुमार को अपर्णा बैंक कॉलोनी रूपसपुर में बंधक बनाये हुए थे. पुलिस ने मौके से युवक को बरामद कर लिया. साथ ही फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन और घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में धनरूआ के निवेश कुमार, मणिराज कुमार, प्रेम रंजन, जक्कनपुर निवासी अभिषेक गुप्ता और धनरूआ के रामबालक कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है