युवक का किया अपहरण, बंधक बना 20 लाख की मांगी फिरौती
रूपसपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपहरण की घटना का पुलिस ने महज चार घंटे में खुलासा कर दिया.
संवाददाता, पटना
रूपसपुर की बैंक कॉलोनी से किया बरामद
अपहरणकर्ताओं ने धनंजय कुमार को अपर्णा बैंक कॉलोनी रूपसपुर में बंधक बनाये हुए थे. पुलिस ने मौके से युवक को बरामद कर लिया. साथ ही फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन और घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में धनरूआ के निवेश कुमार, मणिराज कुमार, प्रेम रंजन, जक्कनपुर निवासी अभिषेक गुप्ता और धनरूआ के रामबालक कुमार शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
