गौरीचक पुल से नदी में कूदा युवक, हुआ लापता
patna news: फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनपुर नदी पर बने पुल से बुधवार सुबह 18 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनपुर नदी पर बने पुल से बुधवार सुबह 18 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी. युवक की पहचान शिवम उर्फ लल्लू, पिता विपिन कुमार सिंह, निवासी जयवर, प्रखंड गौरीचक के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शिवम सुबह घर से निकला था और अचानक गौरीचक पुल पहुंचकर नदी में कूद गया. सूचना पर पहुंची गौरीचक थाना की टीम तलाश की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों का आरोप है कि सुबह छह बजे से युवक डूबा हुआ है लेकिन शाम तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. बताया गया कि शिवम हाल ही में इंटर की परीक्षा में फेल हो गया था.
दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया युवक लापता, अपहरण का आरोप
खगौल. मंगलवार को बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया युवक विशाल कुमार लापता हो गया. जो खगौल के कोथवां गांव का निवासी है. विशाल अपने दोस्त ललित कुमार के साथ खगौल के मुस्तफापुर गांव में बर्थडे पार्टी में गया था. वहां से लौटते समय दल्लूचक के पास कुछ युवकों ने उसे घेर और पिटाई कर उसे कहीं ले गये. विशाल की मां प्रतिमा रानी व भाई निखिल कुमार ने बताया कि 5 अगस्त की शाम 7 बजे विशाल घर से निकला था. रात करीब 10:30 बजे उससे मोबाइल पर विशाल से बात हुई थी. विशाल ने बताया था कि वह दल्लूचक में है और 10 मिनट में घर पहुंच जायेगा. उसके बाद से उसका मोबाइल ऑफ हो गया है. परिजनों ने दोस्तों पर मारपीट और अपहरण का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
