मसौढ़ी में दरधा नदी में डूबने से युवक की गयी जान

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना के देवदाहा गांव के लीला टोला स्थित दरधा नदी में सोमवार को स्नान के दौरान 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 29, 2025 12:29 AM

मसौढ़ी. धनरूआ थाना के देवदाहा गांव के लीला टोला स्थित दरधा नदी में सोमवार को स्नान के दौरान 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान भरत पासवान के बेटे चंदन कुमार के रूप में हुई है. चंदन अपने दोस्तों के साथ दोपहर में स्नान के लिए दरधा नदी गया था. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह पानी में अंदर चला गया. शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

ठंठा नदी के बढ़े जलस्तर में डूबने से युवक की मौत

अथमलगोला. थाना क्षेत्र के टाल क्षेत्र में ठंठा नदी के बढ़े जलस्तर में डूबने से युवक की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जमालपुर बड़हिया निवासी बलराम यादव का 28 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार रविवार की देर शाम ठंठा नदी के बढ़े जलस्तर में डूब गया.ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार सुबह उसके शव को पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीणों ने बताया कि बलराम के दो बेटों में शंकर छोटा था. करीब बीस वर्ष पूर्व शंकर के बड़े भाई की भी छठ पर्व के समय पानी में डूबने से ही मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है