ट्रेन की सीट पर जबरन बैठने के लिए युवक ने मां-बेटी के साथ की मारपीट

पटना जंक्शन से राजस्थान जाने के लिए ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठी महिला गुड्डी देवी व उनकी बेटी लाडली कुमारी के साथ एक युवक व महिला ने मारपीट की.

By KUMAR PRABHAT | November 11, 2025 12:46 AM

संवाददाता, पटना पटना जंक्शन से राजस्थान जाने के लिए ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठी महिला गुड्डी देवी व उनकी बेटी लाडली कुमारी के साथ एक युवक व महिला ने मारपीट की. इस दौरान युवक ने गुड्डी देवी का हाथ तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस पहुंची और युवक आदर्श कुमार को पकड़ कर थाना ले आयी, जहां गुड्डी देवी के बयान पर रेल थाने में आदर्श व उसकी मां पिंकी देवी के खिलाफ में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आदर्श कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गुड्डी देवी मूल रूप से नालंदा के रहुई के बंडोह की रहने वाली हैं, जबकि आरोपित युवक खगड़िया के परबत्ता के भरसो गांव का निवासी है. पहले से सीट पर बैठी महिला व उनकी बेटी को उठाने के लिए की मारपीट गुड्डी देवी अपनी बेटी लाडली कुमारी के साथ ट्रेन से पटना जंक्शन से राजस्थान जा रही थीं. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी थी. गुड्डी देवी के आरोप के अनुसार आदर्श कुमार व उनकी मां पिंकी देवी ट्रेन में आयीं और उन लोगों को जबरन सीट से उठाने लगीं. इसका विरोध करने पर आदर्श ने केश पकड़ कर मारपीट की और उसकी मां ने गला दबाया. इसके बाद दोनों अपशब्दों का प्रयोग करने लगे. इसी दौरान आदर्श ने मारपीट की और उसे बचाने के लिए जैसे ही उनकी बेटी लाडली पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान युवक ने गुड्डी देवी हाथ मरोड़ दिया, जिसके कारण हड्डी टूट गयी. गुड्डी देवी का यह भी आरोप है कि उन लोगों ने उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली. रेल पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है