profilePicture

बिहटा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल के साथ पहले ही चरण में सर्विस ब्लॉक भी बनेगा

बिहटा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल भवन के साथ ही पहले ही चरण में सर्विस ब्लॉक भी बनेगा. इसमें यात्री टर्मिनल भवन का इलेक्ट्रिकल पैनल होगा. बैगेज लाइन का जंक्शन प्वाइंट भी इसी में बनाया जायेगा.

By DURGESH KUMAR | June 13, 2025 11:26 PM
बिहटा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल के साथ पहले ही चरण में सर्विस ब्लॉक भी बनेगा

संवाददाता, पटना

बिहटा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल भवन के साथ ही पहले ही चरण में सर्विस ब्लॉक भी बनेगा. इसमें यात्री टर्मिनल भवन का इलेक्ट्रिकल पैनल होगा. बैगेज लाइन का जंक्शन प्वाइंट भी इसी में बनाया जायेगा. इसके साथ ही वहां फायर फाइटिंग स्टेशन भी स्थित होगा. अगले माह मध्य तक बिहटा एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल व सर्विस ब्लॉक का निर्माण शुरू हो जायेगा. अभी संवेदक एजेंसी भूमि पर स्थित झाड़-झंखाड़ को साफ करने और उसके समतलीकरण का काम कर रही है. इसके साथ ही यहां साइट कैप का निर्माण किया गया है. श्रम संसाधन विभाग से भी संवेदक एजेंसी ने मजदूरों की नियुक्ति संबंधी अनुमति मांगी है.

मालूम हो कि यात्री टर्मिनल के निर्माण में लगभग एक हजार कर्मियों का इस्तेमाल किया जायेगा. इनमें 800 मजदूर, 100 टेक्निशियन और लगभग 100 अधिकारी शामिल होंगे. एयरफोर्स से भी संवेदक एजेंसी ने काम शुरू करने की अनुमति मांगी है, क्योंकि साइट के पास ही एयरफोर्स का बेस स्टेशन है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. पर्यावरण विभाग से भी एजेंसी ने निर्माण स्थलों पर मौजूद पेड़ों की कटिंग के लिए अनुमति ली है.

दो करोड़ रुपये से बनेगी अतिरिक्त आठ एकड़ भूमि पर बाउंड्री : बिहटा एयरपोर्ट पर पहले चरण में मिली 108 एकड़ भूमि पर बाउंड्री का निर्माण हो चुका है. लेकिन, बाद में मिली आठ एकड़ भूमि पर अभी चहारदीवारी नहीं बनी है. यहां दो करोड़ रुपये से आठ फुट ऊंची चहारदीवारी बननी है. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड इसका निर्माण कर रही है, जिसने 15 मई को इसके लिए टेंडर जारी किया है. 23 जून को इसका टेंडर खुलेगा और अगले छह महीने में इस बाउंड्री का निर्माण पूरा हो जायेगा.

अगले साल नवंबर तक पूरा हो जायेगा दानापुर-बिहटा एलीवेटेड रोड : पटना से बिहटा एयरपोर्ट तक जल्द पहुंचने के लिए इसे फोरलेन एलिवेटेड रोड से जोड़ा जा रहा है. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और नवंबर, 2026 तक यह पूरा हो जायेगा. मार्च, 2027 में बिहटा एयरपोर्ट तैयार होगा. लिहाजा, पटना से बिहटा जाकर विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी नहीं हाेगी और 30-40 मिनट में वे बिहटा एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version