संपतचक के सोहगी मोड़ के पास मैकेनिक को मारी गोली

patna news: फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के संपतचक स्थित सोहगी मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े एक मैकेनिक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 14, 2025 12:11 AM

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के संपतचक स्थित सोहगी मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े एक मैकेनिक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. हमलावर सफेद रंग की कार से पहुंचे थे और उनके हाथों में हथियार थे. घटना का पूरा वीडियो पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें देखा गया कि कार से 4 से 5 युवक उतरते हैं और सीधे दुकान की ओर बढ़ते हुए मैकेनिक पर गोलियां बरसाने लगे. इस दौरान करीब पांच राउंड फायरिंग की गयी. गोली लगने से घायल मैकेनिक की पहचान आलोक कुमार के रूप में हुई है, जो कि आलोक सर्विस सेंटर नामक दुकान चलाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर, दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के आम लोगों और दुकानदारों में दहशत फैल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब सरेआम फायरिंग कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 सत्यकाम और गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. डीएसपी सत्यकाम ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी शाम करीब 4:30 बजे मिली. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि घायल मैकेनिक का फतुहा थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी के एक पुराने मामले में आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसकी पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला रंगदारी और पैसों के लेन-देन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है