पटना में पूर्व मंत्री की पत्नी से हथियार के बल पर गले से छीनी सोने की चेन, देखें…VIDEO
पटना:बिहार कीराजधानी पटना मेंआज सुबहबेखौफ अपराधियों ने पूर्व मंत्री की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली. पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार सिंह की पत्नी के साथ यह घटना कंकड़बाद इलाके में तब घटित हुईजबवह शुक्रवार की सुबह मॉनिंग वॉककेलिए निकलीथी. इसी दौरान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.... युवक की हत्या कर […]
पटना:बिहार कीराजधानी पटना मेंआज सुबहबेखौफ अपराधियों ने पूर्व मंत्री की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली. पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार सिंह की पत्नी के साथ यह घटना कंकड़बाद इलाके में तब घटित हुईजबवह शुक्रवार की सुबह मॉनिंग वॉककेलिए निकलीथी. इसी दौरान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
युवक की हत्या कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, पीट-पीटकर मार डाला
अपराधियोंकीये सारीकरतूत सीसीटीवीकैमरे में कैद होगयी है.वीडियो फुटेज मेंसाफ तौर परबाइक सवारइन तीन अपराधियों को लूट की घटना को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है. घटना को अंजाम देने केबाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गये.
वहीं, सूचनापर पुलिस मामले की छानबीन को लेकर पूर्व मंत्री मिथलेश सिंह के घरपहुंची और सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में जुटी है.घटना के बाद से पूर्व मंत्री का परिवार दहशत में है. पूर्व मंत्री ने बताया कि अपराधियों ने उनके परिवार के सदस्यों को गोली मारने की धमकी दी है.
