दुर्गा पूजा के दौरान बिना हेलमेट ही प्रतिमा दर्शन करने को निकले लोग, 9611 वाहन चालकों पर 96.11 लाख का जुर्माना
दुर्गा पूजा के दौरान पटनावासियों ने ट्रैफिक नियमों का काफी उल्लंघन किया. खास कर बिना हेलमेट के ही बाइक पर शहर में मां दुर्गा का प्रतिमा का दर्शन करने के साथ ही अपने काम को निबटाने को निकले.
-सप्तमी पूजा से लेकर दशहरा तक कुल 1 करोड़ 71 लाख 77 हजार 600 रुपयों का जुर्माना संवाददाता, पटना दुर्गा पूजा के दौरान पटनावासियों ने ट्रैफिक नियमों का काफी उल्लंघन किया. खास कर बिना हेलमेट के ही बाइक पर शहर में मां दुर्गा का प्रतिमा का दर्शन करने के साथ ही अपने काम को निबटाने को निकले. लेकिन शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक पुलिस की नजरों से नहीं बच पाये. सप्तमी पूजा से लेकर दशमी (दशहरा) तक चार दिनों में 14049 वाहनों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया और उन पर 1 करोड़ 71 लाख 77 हजार 600 रुपयों का जुर्माना किया गया. सबसे अधिक जुर्माना बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों पर किया गया. 9611 वाहन चालकों पर 96.11 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. इनके अलावा 2479 वाहन चालक ऐसे मिले, जिनके वाहनों का इंश्योरेंस फेल था. इन वाहन चालकों पर 49.58 लाख का जुर्माना किया गया. ये वाहन जगह-जगह पर लगे चेकिंग के दौरान पकड़े गये थे. 287 वाहनों को अवैध रूप से इधर-इधर वाहनों की पार्किंग के कारण पकड़ा गया और इन पर 1.59 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. 209 वाहनों को सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया और इन पर 2.11 लाख का जुर्माना किया गया. ट्रिपल राइडिंग करने के क्रम में 486 वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा और इनके खिलाफ में 4.23 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. 39 ऐसे वाहन भी पकड़े गये, जिन्होंने क्षमता से अधिक पैसेंजर बैठा रखा था. ऐसे वाहनों पर 9600 रुपये का जुर्माना किया गया है. खास बात यह है कि फिलहाल 14049 वाहन चालकों में से महज 77 लोगों ने ही अभी चालान की राशि जमा की है. जबकि 13972 लोगों ने अभी चालान की राशि जमा नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
