आज पटना आयेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

पटना. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को पटना आयेंगे. वह आद्री की ओर से आयोजित ’बिहार और झारखंड : साझा इतिहास और साझा दृष्टि’ पर आयोजित रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे.पांच दिनों तक चलनेवाले इस अाखिरी रजत जयंती समारोह को वरिष्ठ पत्रकार अरविंद नारायण दास की स्मृति में आयोजित किया गया है. दोपहर सवा दो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2017 7:31 AM
पटना. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को पटना आयेंगे. वह आद्री की ओर से आयोजित ’बिहार और झारखंड : साझा इतिहास और साझा दृष्टि’ पर आयोजित रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे.पांच दिनों तक चलनेवाले इस अाखिरी रजत जयंती समारोह को वरिष्ठ पत्रकार अरविंद नारायण दास की स्मृति में आयोजित किया गया है. दोपहर सवा दो बजे से सवा तीन बजे के करीब राष्ट्रपति स्थानीय मौर्या होटल के सभागार में आद्री की व्याख्यानमाला का उद्घाटन करेंगे. समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, पूर्व सांसद एनके सिंह, आद्री के निदेशक डॉ प्रभात पी और सदस्य सचिव डॉ शैबाल गुप्ता मौजूद होंगे.
समारोह में लार्ड मेघनाद देसाई भी रहेंगे. आद्री ने इसे महासम्मेलन का नाम दिया है. इसमें देश-विदेश के विद्वतजन भाग लेंगे. विदेशी विवि और संस्थानों से 60 विद्वानों समेत 150 से अधिक विशेषज्ञ अपनी वार्ता और आलेख प्रस्तुत करेंगे. सम्मेलन में दो विशेष व्याख्यानों के अतिरिक्त 28 रजत जयंती व्याख्यान और 20 तकनीकी सत्र आयोजित होंगे.

Next Article

Exit mobile version