निगम की बसों में थर्ड जेंडर को आरक्षण महिलाओं की आरक्षित सीटें भी बढ़ीं
पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में अब थर्ड जेंडर को भी आरक्षण मिलेगा. उनके लिए सभी बसों में एक सीट आरक्षित होगी. साथ ही महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की भी संख्या बढ़ा दी गयी है. अब बसों में छह की जगह आठ सीटें उनके लिए आरक्षित रहेगी. इनके अलावे निगम की […]
पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में अब थर्ड जेंडर को भी आरक्षण मिलेगा. उनके लिए सभी बसों में एक सीट आरक्षित होगी. साथ ही महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की भी संख्या बढ़ा दी गयी है. अब बसों में छह की जगह आठ सीटें उनके लिए आरक्षित रहेगी. इनके अलावे निगम की बसों में एक-एक सीट वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग के लिए भी आरक्षित की गयी है. निगम के पटना सहित अन्य सभी डिवीजन के तहत चलाये जा रहे हजारों बसों में इस तरह का प्रावधान किया गया है.
निगम द्वारा चलायी जा रही नयी बसें 32 सीट की होती है. इसमें से 34 फीसदी यानी 11 सीटें आरक्षित होंगी. 25 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित आरक्षित करने का प्रावधान है.
परिवहन निगम द्वारा आरक्षण के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये गये हैं. सभी बस के चालक और सह चालक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आरक्षित सीटें खाली रहने पर किसी भी कीमत में लाभार्थी खड़े होकर सफर न करें. बसों में सीटों पर आरक्षण का लाभ सिर्फ न सिर्फ नगर सेवा की बसों में बल्कि लंबी दूरी की बसों में मिलेगा.
