लगातार हो रही बारिश से राज्य में 93% हुई धान की रोपनी

राज्य में लगातार हो रही झमाझम बारिश से धान की खेती को काफी फायदा हुआ है. बिहार में 93 फीसदी खेतों में धान की रोपनी हो चुकी है.

By RAKESH RANJAN | August 14, 2025 1:24 AM

– अररिया, कैमूर, कटिहार, सारण, सहरसा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, 94.6, मधेपुरा और कटिहार में लक्ष्य के करीब पहुंची धनरोपनी – राज्यभर में इस साल 37 लाख 24 हजार 563 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित संवाददाता, पटना राज्य में लगातार हो रही झमाझम बारिश से धान की खेती को काफी फायदा हुआ है. बिहार में 93 फीसदी खेतों में धान की रोपनी हो चुकी है. आधा दर्जन से अधिक जिलों में धान की रोपनी लक्ष्य के करीब पहुंच गयी है. अररिया में 94, कैमूर में 95.9 कटिहार 94, सारण 93, सहरसा 92.6, पूर्णिया 91.5, पश्चिम चंपारण 94.7, किशनगंज 94.6, मधेपुरा 93.7 व कटिहार में 94.7 फीसदी से अधिक धान की रोपनी हो चुकी है. अन्य जिलों में भी औसतन 90 फीसदी के आसपास धान की रोपनी हुई है. राज्यभर में इस साल 37 लाख 24 हजार 563 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बारिश नहीं होने से सूखे के हालात बनने लगे थे धान की खेती के शुरुआती समय में सूखे के आसार दिखने लगे थे. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए डीजल अनुदान देने की तैयारी शुरू कर दी थी. कैबिनेट से एक सौ करोड़ रुपये डीजल अनुदान में देने के लिए रिजर्व रखा है. डीजल अनुदान देने के लिए नियम भी निर्धारित कर दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है