ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके सिटी में दीदारगंज थाना इलाके में कसरा के पास हुई ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि तीनों कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं इस घटना में एक गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 10:08 AM

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके सिटी में दीदारगंज थाना इलाके में कसरा के पास हुई ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि तीनों कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं इस घटना में एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिये भरती कराया गया है. उसकी भी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों तक फोरलेन को जाम कर दिया. बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, तब जाकर सड़क जाम हटाया जा सका.

जानकारी के मुताबिक पटना से बाहर जा रही एक कार को विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. इतना ही नहीं घटना के बाद ट्रक बगल के खाई में जा गिरा. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.