PM मोदी पर फिर भड़के लालू, Paytm के बहाने किया हमला

पटना : नोटबंदी के विरोध में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर लालू ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्विट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है. लालू ने कहा है कि ऐसा कोई पीएम होता है ? जो सरेआम चीनी कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:05 PM

पटना : नोटबंदी के विरोध में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर लालू ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्विट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है. लालू ने कहा है कि ऐसा कोई पीएम होता है ? जो सरेआम चीनी कंपनी का प्रचार कर कहता हो, पे टीएम कर लो, लालू ने आगे लिखा है पे टीएम का मतलब पे टू मी, पे टू मी. लालू ने लिखा है कि जनाब, पीएम गरिमा का पद होता है. हालांकि इससे पहले भी लालू ने ट्विट कर मोदी पर हमला किया था और लिखा था कि पीएम मोदी ने देश को फुटबॉल बनाकर रख दिया है. लालू प्रसाद यादव नोटबंदी का लगातार विरोध कर रहे हैं.

लालू ने हाल में ममता बनर्जी के बिहार में हुए नोटबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन को समर्थन भी किया था. लालू नोटबंदी के बाद से लगातार हमला बोलते रहे हैं. लालू ने पीएम को इससे पूर्व अंकल पोड्जर बता चुके हैं. लालू ने यह भी बयान दिया था कि नोटबंदी नसबंदी की तरह फेल हो जायेगा. लालू ने पीएम को सलाह देते हुए ट्विट किया था कि देश को तबाह मत कीजिए मोदी जी. अब लालू ने पे टीएम के बहाने पीएम पर हमला बोला.