फंदे से लटका मिला झारखंड पुलिस के जवान का शव

पटना/रांची :पलामू पुलिस लाइन के एक सरकारी क्वार्टर में झारखंड पुलिस के एक जवान का शव फंदे से लटका पाया गया. जवान का नाम शशि भूषण सिंह है. वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था. घटना के बावत बताया गया है कि सुबह कुछ पुलिसकर्मियों ने शशि भूषण सिंह के घर का दरवाजा खुला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 8:19 AM

पटना/रांची :पलामू पुलिस लाइन के एक सरकारी क्वार्टर में झारखंड पुलिस के एक जवान का शव फंदे से लटका पाया गया. जवान का नाम शशि भूषण सिंह है. वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था. घटना के बावत बताया गया है कि सुबह कुछ पुलिसकर्मियों ने शशि भूषण सिंह के घर का दरवाजा खुला देख. वे कमरे के अंदर पहुंचे, तो जवान का शव फांसी से लटका पाया. घटना की सूचना पर एसपी मयूर पटेल, डीएसपी हीरालाल रवि, सार्जेंट मेजर समीर कुमार समेत कई अधिकारी घ्वाटनास्नथल पर पहुंचे. शशि जिला व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित था. पिछले साल वह बोकारो जिला पुलिस बल से स्थानांतरित हो कर पलामू आया था. आत्महत्या की वजह नहीं पता चल सकी है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.