300 करोड़ से ज्यादा रकम जमा 150 करोड़ के पुराने नोट एक्सचेंज

पटना : हजार और 500 के नोट बंद होने के बाद जब गुरुवार को पहली बार बैंक खुले, तो पुराने नोटों को अपने-अपने खाते में जमा करने या इन्हें बदलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.यह हुजूम ग्रामीण व शहरी इलाकों की सभी बैंक शाखाओं में दिखा. एक अनुमान के अनुसार, पूरे राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 7:00 AM

पटना : हजार और 500 के नोट बंद होने के बाद जब गुरुवार को पहली बार बैंक खुले, तो पुराने नोटों को अपने-अपने खाते में जमा करने या इन्हें बदलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.यह हुजूम ग्रामीण व शहरी इलाकों की सभी बैंक शाखाओं में दिखा. एक अनुमान के अनुसार, पूरे राज्य में मौजूद बैंकों की 6692 शाखाओं में 300 करोड़ से ज्यादा रुपये लोगों ने अपने-अपने बैंक खाताओं में जमा किये. इसी तरह लोगों ने करीब 150 करोड़ रुपये के पुराने नोट एक्सचेंज किये. सिर्फ आरबीआइ में लंबी कतार लगाकर 1300 लोगों ने पुराने नोट बदले. प्रत्येक व्यक्ति को चार हजार रुपये तक ही बदलने की अनुमति थी. इस आधार पर सिर्फ आरबीआइ में 52 लाख रुपये एक्सचेंज किये गये.

राज्य की ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों में बैंकों की 5397 (पांच हजार 397) शाखाएं मौजूद हैं. इनमें रुपये जमा करने और एक्सचेंज करने को लेकर ज्यादा अफरा-तफरी रही. कई ग्रामीण इलाकों में लोगों की इतनी भीड़ बढ़ गयी कि संबंधित बैंकों की शाखाओं ने सिर्फ रुपये जमा करने का ही काम किया. हालांकि देर रात तक बैंकों में जमा हुए पैसे का लेखा-जोखा चलता रहा. कुल कितने पैसे जमा हुए इसकी सटीक जानकारी पूरी गणना होने के बाद ही मिल पायेगी. सभी बैंकों के ‘कैश चेस्ट’ से नये-नये नोट काउंटर पर देखने को मिले. नये और कड़क नोट ही लोगों के बीच बांटे गये.
कई ग्रामीण इलाकों के बैंकों में रिकॉर्ड तोड़ कैश हुए जमा : नालंदा जिला के एक छोटे से कस्बे में मौजूद एक सरकारी बैंक की शाखा में एक दिन में 52 लाख से ज्यादा रुपये जमा हुए. इस बैंक की शाखा में मैनेजर समेत महज तीन कर्मचारी कार्यरत हैं. यहां का रोजाना का कारोबार आमूमन दो-चार रुपये का ही होता था, लेकिन 10 नवंबर को इसके सारे रिकॉर्ड टूट गये. इस तरह की स्थिति कई ग्रामीण इलाकों में मौजूद शाखाओं में देखी गयी.
हजार और 500 के नोट बंद होने के दूसरे दिन भी पटना के बाजारों में ब्लैक मनी को सोना और डॉलर में बदलने की कवायद तेजी से चलती रही. ब्लैक मनी वाले इस जुगत में लगे रहे कि किसी तरह से उनके ‘कागज’ बनने जा रहे रुपये का जो कुछ मोल मिल जाये. इसी आपाधापी में लोग लगे रहे. अपने ब्लैक पैसे के बदले में सोना और डॉलर पाने की होड़ मची रही. शहर में ब्लैक मनी से सोना खरीदने वालों के लिए सोना 53 हजार प्रति 10 ग्राम तक मिला, जबकि ऐसे सामान्य बाजार में सोना 33-34 हजार प्रति 10 ग्राम के बीच रहा.
पटना में भी आयकर चलायेगा सर्च ऑपरेशन
ब्लैक मनी को सोना, प्लैटिनम, डायमंड, डॉलर में बदलने की कोशिशें पूरे देश में चल रही हैं. इसके मद्देनजर आयकर विभाग ने देश के कई शहरों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
देर शाम से ही इन शहरों में हवाला करोबारियों व बड़े व्यापारियों के कई ठिकानों पर गहन छापेमारी की गयी. अब पटना जैसे शहरों की बारी है. आयकर विभाग पटना में भी ब्लैक मनी को बदलने वाले कारोबारियों की सूची तैयार कर रहा है. इसके बाद सर्च अभियान शुरू करेगा.