बिहार : बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में, भागलपुर में गंगा खतरे के निशान पर

पटना : बिहार में बाढ़ की हालत में सुधार है लेकिन गंगा और उसकी दो सहायक नदियों का पानी अभी भी राज्य में कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने आज यह जानकारी दी. विभाग से जारी एक बयान के अनुसार गंगा, घाघरा और कोसी नदियों का पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 6:28 PM

पटना : बिहार में बाढ़ की हालत में सुधार है लेकिन गंगा और उसकी दो सहायक नदियों का पानी अभी भी राज्य में कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने आज यह जानकारी दी. विभाग से जारी एक बयान के अनुसार गंगा, घाघरा और कोसी नदियों का पानी प्रभावित जिलों में हालांकि उतार पर है लेकिन गंगा नदी कहलगांव और भागलपुर जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि घाघरा सीवान जिले के गंगपुर सिसवन में अभी भी खतरे के निशान पर है. इसी तरह कोसी नदी का पानी भी खगड़िया जिले के बलतारा में लाल निशान के ऊपर है.

बिहार में हाल की बाढ़ से चौदह जिले प्रभावित हुए हैं और वहां 95 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत कार्य शुरु करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग 10,462 क्विंटल चिवड़ा , 1,980 क्विंटल गुड , 9 91 लाख लीटर किरासन तेल ,68,584 पालीथीन शीट ,2 45 लाख खाद्य पैकेट ओैर अन्य सामग्री बाढ़ प्रभावित लोगों में बांट चुका है.