कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के एक छात्र ने की खुदकुशी

पटना : बिहार के भागलपुर केरहनेवाले एक छात्र ने राजस्थान के कोटा में खुदकुशी कर ली है. छात्र का नाम निखिल बताया जाता है.जो कोटा के ऐलन क्लासेज में मेडिकल की तैयारी करने गया था. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.... जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 12:40 PM

पटना : बिहार के भागलपुर केरहनेवाले एक छात्र ने राजस्थान के कोटा में खुदकुशी कर ली है. छात्र का नाम निखिल बताया जाता है.जो कोटा के ऐलन क्लासेज में मेडिकल की तैयारी करने गया था. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक निखिल जिस कमरे में रहता था वो दो दिनों से बंद था. जब दो दिनों तक कमरा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने कमरे के बंद होने और बदबू आने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जब कमरा खोला गया तो वहां से निखिलकाशव बरामद हुआ. शव को कब्ज में लेने के बाद पुलिस ने परिवार के लोगों कोइसबातकी जानकारी दी.

पुलिस का मानना है कि शव को देख ऐसा लगता है कि निखिल ने दो दिन पहले सुसाइड किया है. पुलिस मामले की पड़तालमेंजुट गयी है. मालूम हो कि कोटा में बिहार के हजारों बच्चे हर साल मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने जाते हैं.