नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर भी पीएम को नहीं दी बधाई : सुशील
पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विशेष- पैकेज को धोखा बताने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाखों रुपये के विज्ञापन छपवाए थे, लेकिन गंगा नदी पर नये पुल और महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत के लिए 7742 करोड़ की मंजूरी मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये भी प्रधानमंत्री […]
पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विशेष- पैकेज को धोखा बताने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाखों रुपये के विज्ञापन छपवाए थे, लेकिन गंगा नदी पर नये पुल और महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत के लिए 7742 करोड़ की मंजूरी मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद नहीं दिया.
सुशील मोदी ने बोला हमला
ट्विट पर सुशील मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए लोकसभा और विधान सभा चुनावों से पहले जो वादे किये थे, वे पूरे हो रहे हैं. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक लाख, 65 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी, जिसके तहत पटना के जर्जर गांधी सेतु का पुनर्निमाण करने के लिए 1742 करोड़ और इसके बगल में नया सड़क पुल बनाने के लिए 6000 करोड़ रुपये की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी. कायाकल्प के बाद गांधी सेतु फोर-लेन का होगा.
वैज्ञानिकों को दी बधाई
ट्विटपर उन्होंने मात्र 26 मिनट में 20 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण करने पर वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत अरबों डालर के वैश्विक अन्तरिक्ष बाजार की बड़ी ताकत बन गया. मंगल मिशन और दोबारा उपयोग किये जाने लायक उपग्रह यान की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की यह बड़ी उपलब्धि है.
