डॉक्टर से मांगी 15 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर बेटी के साथ जान से मारने की धमकी

पटना : राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के एक डॉक्टर संजीव कुमार से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर के साथ उनके परिजनों की हत्या की धमकी दी गयी है. डॉक्टर के बयान पर नौबतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 2:49 PM

पटना : राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के एक डॉक्टर संजीव कुमार से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर के साथ उनके परिजनों की हत्या की धमकी दी गयी है. डॉक्टर के बयान पर नौबतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस रंगदारी मांगने वाले की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक फोन करने वाले ने 15 लाख रुपये की मांग की. उसके बाद डॉक्टर के मोबाइल पर मैसेज भेजकर डॉक्टर और उनकी बेटी की हत्या की धमकी दी गयी. चार जून को एक बार फिर फोन कर अपराधियों ने डॉक्टर से रंगदारी मांगी. अपराधियों द्वारा बार-बार फोन कर धमकाने से डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत में है.

डॉक्टर की ओर से नौबतपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. डॉक्टर संजीव कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किंजर,अरवल में पदस्थापित हैं. वह नौबतपुर में एक नर्सिंग होम भी चलाते हैं. डॉक्टर की माने तो उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वहीं दूसरी ओर पुलिस धमकी देने वाले को पहचान लेने का दावा कर रही है. पुलिस के मुताबिक बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.