बीपीएससी : 11 जुलाई से होगी 56वीं से 59वीं की मुख्य परीक्षा

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की 56वीं से 59वीं की मुख्य परीक्षा की 11 जुलाई से शुरू होगी. इसके लिए पटना में 40 केंद्र बनाये जा रहे हैं. आयोग ने तिथि पर अंतिम मुहर लगा दी है और एक-दो दिन में मुख्य परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा. मुख्य परीक्षा में करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 11:01 PM

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की 56वीं से 59वीं की मुख्य परीक्षा की 11 जुलाई से शुरू होगी. इसके लिए पटना में 40 केंद्र बनाये जा रहे हैं. आयोग ने तिथि पर अंतिम मुहर लगा दी है और एक-दो दिन में मुख्य परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा. मुख्य परीक्षा में करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो पीटी परीक्षा में सफल हुए थे.

गौर होकि 56वीं से 59वीं प्रतियोगिता परीक्षा में 746 पदों पर बहाली होनी है. पीटी मार्च 2015 में हुई थी. इसका रिजल्ट नवंबर 2015 में आया था.